You are currently viewing महाराणा प्रताप की साहस भरी जीवन गाथा से देशवासियों को सदा राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा मिलती रहेगी: किशन लाल शर्मा

महाराणा प्रताप की साहस भरी जीवन गाथा से देशवासियों को सदा राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा मिलती रहेगी: किशन लाल शर्मा

-पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच ने भारत माता के महान सपूत महाराणा प्रताप जी का किशनपुरा में बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया जन्म दिवस

-भारत माता की जय वंदे मातरम के जयकारों से गूंजा किशनपुरा क्षेत्र

जालंधर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की ओर से भारत माता के महान सपूत महाराणा प्रताप जी का जन्मदिवस किशनपुरा में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सैकड़ों नौजवानों ने महाराणा प्रताप जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए संकल्प लिया कि मातृभूमि की रक्षा के लिए हमेशा आगे बढ़ चढ़कर कार्य करेंगे और राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।

इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ देशभक्ति के गीत कृति शर्मा ने भारत माता तेरी सेवा करदे जवांगे गा कर किया। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच पंजाब के अध्यक्ष किशन लाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में जब भी शौर्य पराक्रम धर्म सच्चाई और बलिदान का उल्लेख होगा तो महाराणा प्रताप जी का उदाहरण दिया जाता रहेगा। उनकी जीवन गाथा साहस शौर्य स्वाभिमान और पराक्रम का प्रतीक है जिससे देशवासियों को सदा राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा मिलती रहेगी और कहा कि महाराणा प्रताप की साहस भरी जीवन गाथा से देशवासियों को सदा राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा मिलती रहेगी।

इस अवसर पर अजमेर सिंह बादल ने कहा कि महाराणा प्रताप जैसे क्रांतिकारी और देश के लिए मर मिटने वाले राष्ट्र भक्तों को देशवासी कभी भुला नहीं सकते। इस अवसर पर पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि हमें आज महाराणा प्रताप जैसे राष्ट्र भक्तों के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज व राष्ट्र के हित में कार्य करना चाहिए इस अवसर पर अजमेर सिंह बादल,कुलविंदर सिंह भोगल,विकी सोनी,राजेश बंटी,राजिंदर कुमार,संत कुमार,मुनीश,अक्षय वर्मा, मनोज कुमार,सूरज,परवीन,राजन बिशना आदि भारी संख्या में युवा उपस्थित थे।

The countrymen will always be inspired by patriotism from the courageous life story of Maharana Pratap: Kishan Lal Sharma