You are currently viewing पंजाब में लोकसभा उम्मीदवारों के लिए अक्षय तृतीया बन गई खास, सुशील रिंकू, पवन टीनू, बलविंदर कुमार समेत इन प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

पंजाब में लोकसभा उम्मीदवारों के लिए अक्षय तृतीया बन गई खास, सुशील रिंकू, पवन टीनू, बलविंदर कुमार समेत इन प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

चंडीगढ़: पंजाब में लोकसभा उम्मीदवारों के लिए अक्षय तृतीया का दिन खास बन गया। माना जाता है कि अक्षय तृतीया को किया जाने वाला शुभ काम हमेशा सफल होते है।

जालंधर में सबसे पहले आज बसपा प्रत्याशी बलविंदर कुमार ने नामांकन भरा। वह अपने समर्थकों के साथ रोड शो करते हुए नामांकन भरने पहुंचे। साथ ही जालंधर में बीजेपी प्रत्याशी रिंकू, अमृतसर से संधू ने भी नामांकन भरा।

दोपहर करीब 12 बजे बठिंडा से आप उम्मीदवार मंत्री गुरमीत खुडि्डयां ने नामांकन भर दिया था। साथ ही होशियारपुर सीट से यामिनी गोरम द्वारा नामांकन भरा गया। उनका नामांकन भरवाने के लिए पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग आए थे। वड़िंग ने कहा- यामिनी आम घर की बेटी है।

इसी तरह फतेहगढ़ साहिब से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जीपी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं, दोपहर के वक्त जालंधर से शिअद प्रत्याशी मोहिंदर सिंह केपी और कांग्रेस उम्मीदवार चन्नी ने नामांकन भर दिया था।

Akshaya Tritiya became special for Lok Sabha candidates in Punjab, these candidates including Sushil Rinku, Pawan Tinu, Balwinder Kumar filed nominations.