You are currently viewing Good News: 2 से 18 साल के बच्चों को भी मिलेगा कोरोना से सुरक्षा कवच, तैयारी में केंद्र सरकार- जल्द शुरू हो रहा ट्रायल

Good News: 2 से 18 साल के बच्चों को भी मिलेगा कोरोना से सुरक्षा कवच, तैयारी में केंद्र सरकार- जल्द शुरू हो रहा ट्रायल

नई दिल्ली: कोरोना से बच्चों की सुरक्षा के लिए जल्द 2 से 18 साल के बच्चों पर भी वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो जाएगा।

सरकार ने कहा कि 2-18 साल की उम्र के बच्चों पर कोरोनोवायरस रोधी कोवैक्सिन के असर का ट्रायल 10-12 दिनों में शुरू होगा। नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि कोवैक्सिन को 2 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए फेज 2 और 3 के क्लीनिकल ट्रायल के लिए भारत के ड्रग्स कंट्रोलर जनरल (DCGI) ने स्वीकृति दे दी है।

पॉल ने कहा, ‘मुझे बताया गया है कि परीक्षण अगले 10-12 दिनों में शुरू हो जाएगा।’ हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सिन को वायरस के अधिकांश नए वैरिएंट्स के खिलाफ प्रभावी पाया गया है।

Children will also get security cover from Corona, Central Government in preparation – Trial starting soon