You are currently viewing DIPS में पेरेंट्स और ग्रैंड पेरेंट्स के साथ बच्चों ने की रैंप वॉक

DIPS में पेरेंट्स और ग्रैंड पेरेंट्स के साथ बच्चों ने की रैंप वॉक

जालंधर (अमन बग्गा): डिप्स स्कूल हरियाणा भूंगा में प्री प्राइमरी विंग के विद्यार्थियों के लिए आनलाइनरैंप वॉक का आयोजन किया गया। शो में बच्चों ने बढ़-चढ़कर पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने पेरेंट्स और ग्रेंड पेरेंट्स के साथ भाग लिया। बच्चे रंग बिरंगी पोशाकों में तैयार होकर घर में वॉक कर वीडियो बनाई और अपने सहपाठियो के साथ शेयर की।

बच्चों ने बड़े ही उत्साह और आत्मविश्वास के साथ रैंप वाक कर सभी का दिल जीत लिया। गतिविधि में भाग लेने वाले सभी बच्चों को ई सर्टीफिकेट देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया। प्रिंसिपल मोनिका सचदेवा ने कहा कि इस गतिविधि का मकसद बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाना था। छोटी उम्र में उन्हें टैलेंट का मंच मुहैया करवाने से वे भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता के लिए अच्छी तरह तैयार हो सकते है।यह गतिविधि और भी खास बन गई जब इसमें बच्चों के माता पिता और ग्रेंडपेरेंट्स ने भाग लिया।

Children did ramp walk with parents and grand parents in DIPS