You are currently viewing HMV के जर्नलिज्म एंड मीडिया की छात्राओं को वितरित किए सर्टीफिकेट

HMV के जर्नलिज्म एंड मीडिया की छात्राओं को वितरित किए सर्टीफिकेट

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में कम्युनिटी कालेज स्कीम के अन्तर्गत एक वर्षीय डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मीडिया तथा तीन वर्षीय बी.वॉक डिग्री इन जर्नलिज्म एंड मीडिया कोर्स करवाया जा रहा है। इन कोर्सों की छात्राओं को न केवल कालेज तथा यूनिविर्सिटी बल्कि इनका स्किल आंकलन सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा भी किया जाता है। किसी भी आयु वर्ग की +2 पास महिला इस कोर्स मे दाखिला ले सकती है। कोर्स पूरा होने के बाद डिप्लोमा एवं बी.वॉक. की छात्राओं को सेक्टर स्किल काउंसिल के सर्टीफिकेट वितरित किए गए। कोर्स करने के बाद छात्राएं बतौर एंट्रीप्रियोनोर, सह-संपादक तथा रिपोर्टर विभिन्न मीडिया संस्थानों में काम कर रही है।

छात्राओं को प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी द्वारा सर्टीफिकेट प्रदान किए गए। इस अवसर पर कम्युनिटी कालेज कोआर्डिनेटर श्रीमती मीनाक्षी स्याल, कोर्स कोआर्डिनेटर श्रीमती रमा शर्मा तथा सहायक प्रोफेसर श्रीमती ज्योति सहगल भी उपस्थित थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने छात्राओं के प्रयास की सराहना की। उन्होंने बताया कि छात्राएं समय-समय पर विभिन्न मीडिया हाउस का दौरा करती हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ एचएमवी आकर गेस्ट लेक्चर, सेमिनार, वर्कशाप तथा कांफ्रेंस के माध्यम से छात्राओं के स्किल निखारने में सहायता करते हैं। कालेज ने इस कोर्स के अन्तर्गत कई मीडिया हाउस के साथ एमओयू साइन किए हुए हैं।