You are currently viewing IFFCO और IPL के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर पर CBI का शिकंजा, 12 ठिकानों पर की छापेमारी

IFFCO और IPL के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर पर CBI का शिकंजा, 12 ठिकानों पर की छापेमारी

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) भ्रष्टाचार के मामले में इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लि. (इफको) और इंडियन पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) के पूर्व अधिकारियों के 12 ठिकानों पर बुधवार को छापे मार रही है।

सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी ने बुधवार को बताया कि इफको के तत्कालीन प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) यू एस अवस्थी और आईपीएल के तत्कालीन प्रबंध निदेशक परविन्दर सिंह गहलौत एवं कई अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

सीबीआई ने इसी मामले में एक निजी कंपनी के दो प्रोमोटरों, दुबई की एक कंपनी के अध्यक्ष, प्रोमोटर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा इसके कर्मचारियों, अन्य निजी कंपनी के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट तथा प्रोमोटर तथा इफको के अज्ञात निदेशकों सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

प्रवक्ता ने बताया कि जांच एजेंसी इन अधिकारियों के दिल्ली, गुड़गांव और मुंबई सहित देश के 12 ठिकानों पर छापे मार रही है। मामले की जांच जारी है।

CBI screws on former managing director of IFFCO and IPL, raids on 12 locations