You are currently viewing कैप्टन अमरिंदर सिंह का विधानसभा में दावा, कोरोना वायरस के कारण नौजवानों को नहीं मिले स्मार्टफोन

कैप्टन अमरिंदर सिंह का विधानसभा में दावा, कोरोना वायरस के कारण नौजवानों को नहीं मिले स्मार्टफोन

चंडीगढ़: स्मार्टफोन देने में देरी करने पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नया बहाना बना लिया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधानसभा में कहा कि यह देरी चीन में फैले कोरोना वायरस के कारण हो रही है। उन्होंने कहा कि चीन से सामान तब ही आएगा जब कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा। बता दें, साल 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस सरकार ने नौजवानों को स्मार्टफोन देने का वादा किया था।

इसके साथ ही नशे के खिलाफ बोलते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैंने श्री गुटका साहिब को हाथ में पकड़कर नशे को खत्म करने की कसम खाई थी और यह किया भी है। उन्होंने कहा कि विशेष टास्क फोर्स लगाई गई है। पुलिस के साथ मिलकर नशे के खिलाफ काम कर रहे है। तीन सालों के अंदर 34,373 मामले दर्ज किए गए है। 42 हजार के करीब लोग गिरफ्तार किए गए है। इस दौरान 974 किलो हेरोइन बरामद की गई है, 193 नशा छुड़ाओं केंद्र खोले गए है।