
चंडीगढ़: बाढ़ की चिंता से जूझ रहे पंजाब के लिए भाखड़ा डैम से एक बड़ी राहत भरी खबर आई है। डैम की गोबिंद सागर झील में पानी का स्तर कम होना शुरू हो गया है, जिसके चलते चारों फ्लड गेटों के खोलने का स्तर भी घटा दिया गया है।
सोमवार को भाखड़ा डैम का जलस्तर 1677.39 फुट दर्ज किया गया, जो कि 1680 फुट के खतरे के निशान से लगभग 2.61 फुट नीचे है। पानी की आवक कम होने के कारण, जो फ्लड गेट एक हफ्ता पहले 10-10 फुट तक खोलने पड़े थे, अब उन्हें घटाकर 7-7 फुट पर सीमित कर दिया गया है। यह स्थिति में सुधार का एक स्पष्ट संकेत है।

वर्तमान में, भाखड़ा डैम से टर्बाइनों और फ्लड गेटों के जरिए कुल 66,863 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस पानी को आगे नंगल डैम से विभिन्न नहरों और सतलुज नदी में नियंत्रित तरीके से भेजा जा रहा है। आंकड़ों के मुताबिक, नंगल हाइडल नहर में 9000 क्यूसेक, आनंदपुर साहिब हाइडल नहर में 9000 क्यूसेक और सतलुज नदी में 47,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
राहत की इस खबर को मौसम विभाग के पूर्वानुमान से और बल मिला है। भारत मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) द्वारा आज के लिए किसी भी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। अनुमान है कि अगले 5 दिनों तक मौसम सामान्य बना रहेगा। मालवा के कुछ जिलों को छोड़कर शेष पंजाब में साधारण बारिश की संभावना है, जिससे हालात स्थिर बने रहेंगे।
View this post on Instagram


Big relief for Punjab




