You are currently viewing आम आदमी को बड़ा तोहफा, 15 रुपए सस्ता हो गया पेट्रोल और डीजल

आम आदमी को बड़ा तोहफा, 15 रुपए सस्ता हो गया पेट्रोल और डीजल

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले आम लोगों को बड़ा तोहफा मिला है। लक्षद्वीप द्वीप समूह में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15 रुपये की कटौती की गई है।

पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमत में एंड्रोट और कल्पेनी द्वीपों के लिए 15.3 रुपये प्रति लीटर और लक्षद्वीप द्वीपों में कावारत्ती और मिनिकॉय के लिए 5.2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। यह आज से प्रभावी हो जाएंगे। लक्षद्वीप के सभी द्वीपों पर पेट्रोल और डीजल की कीमत अब पेट्रोल के लिए 100.75 रुपये/लीटर और डीजल के लिए 95.71 रुपये/लीटर होगी।

लक्षद्वीप में, IOCL चार द्वीपों कवरत्ती, मिनिकॉय, एंड्रोट और कल्पेनी को पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति कर रहा है। IOCL के कवरत्ती और मिनिकॉय में डिपो हैं, और इन डिपो में पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति केरल के कोच्चि में IOCL डिपो से की जाती है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

Big gift to the common man, petrol and diesel became cheaper by Rs 15