You are currently viewing चन्नी सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली की ट्रैक्टर रैली में गिरफ्तार हर प्रदर्शनकारी को 2 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान

चन्नी सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली की ट्रैक्टर रैली में गिरफ्तार हर प्रदर्शनकारी को 2 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान

नई दिल्ली: दिल्ली में हुए उपद्रव के मामले में किसानों को पंजाब सरकार ने मुआवजा देने का फैसला किया है। राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जानकारी दी है कि सरकार ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए उपद्रव के बाद गिरफ्तार किए गए सभी 83 किसानों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देगी। दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर जारी किसानों के प्रदर्शन को एक साल से ज्यादा का समय गुजर चुका है।

सीएम चन्नी ने ट्वीट किया, ‘तीन काले कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन को अपनी सरकार का समर्थन दोहराते हुए, हमने 26 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैक्टर रैली निकालने के लिए गिरफ्तार हुए 83 किसानों को 2 लाख रुपये मुआवजा देने का फैसला किया है।’ राजधानी में हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने बड़े स्तर पर कार्रवाई की थी। वायरल वीडियोज में नजर आ रहा था कि उग्र भीड़ से बचने के लिए पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बलों के जवान दीवारों पर से कूदते रहे थे।

इस साल 26 जनवरी पर किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली आयोजित की थी। उस दौरान किसान नेताओं और दिल्ली पुलिस के बीच कुछ रास्ते तय किए गए थे। हालांकि, रैली के दिन इन रास्तों का पालन नहीं किया गया और किसान लाल किले पर पहुंच गए। साथ ही उन्होंने पुलिस को भी दरकिनार कर दिया। इस दौरान राजधानी के कई हिस्सों में हंगामे की खबरें आई थी। पुलिस का कहना है कि किसानों ने पहले से तय रास्तों को नहीं माना और दिल्ली में प्रवेश करने के लिए बैरिकेड्स तोड़ दिए। किसानों ने लाल किले पर पहुंचकर झंडे भी फहराए।

Big decision of Channi government, 2 lakh rupees compensation announced for every protester arrested in tractor rally in Delhi