You are currently viewing नवजोत सिद्धू को बड़ा झटका, बयान सुनने के बाद CM चन्नी ने AG का इस्तीफा किया नामंजूर

नवजोत सिद्धू को बड़ा झटका, बयान सुनने के बाद CM चन्नी ने AG का इस्तीफा किया नामंजूर

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस में मचा कलेश थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री चन्नी नवजोत सिद्धू के सरकार विरोधी बयानों की हमेशा अनदेखी करते रहे है लेकिन सोमवार को जब सिद्धू ने अपनी ही सरकार को घेर लिया तब सीएम ने एडवोकेट जनरल (एजी) एपीएस देयोल का इस्तीफा नामंजूर कर दिया। सिद्धू के दबाव में एडवोकेट देयोल ने इस्तीफा दिया था। सारा दिन मीडिया से दूरी बनाई रखने के बाद एडवोकेट देयोल ने भी देर शाम इस्तीफे की बात को सिरे से नकार दिया।

बता दें कि सीएम चन्नी ने 1 नवंबर को पंजाब को दिवाली का तोहफे का ऐलान किया था। इसमें सस्ती बिजली की बात कही गई थी। यह भी चर्चा है कि सिद्धू यह मांग कर रहे थे लेकिन फैसले से पहले उन्हें साथ नहीं लिया गया। इसके बाद सिद्धू चंडीगढ़ में संयुक्त हिन्दू महासभा के प्रोग्राम में पहुंचे। सीएम चन्नी की प्रैस वार्ता से पहले ही सिद्धू ने सरकार के दिवाली के तोहफे और खाली खजाने के लेकर सरकार पर निशाना साधा।

Big blow to Navjot Sidhu, after hearing the statement, CM Channi rejected the resignation of AG