You are currently viewing बड़ा हादसा: निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से 8 मजदूर मलबे में दबे, 3 की मौत, 5 ही हालत गंभीर- देखें मौके की तस्वीरें

बड़ा हादसा: निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से 8 मजदूर मलबे में दबे, 3 की मौत, 5 ही हालत गंभीर- देखें मौके की तस्वीरें

बीकानेर: बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में रविवार को एक निर्माणाधीन मकान के गिर गया। मलबे में दबे आठ मजदूरों में से तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। ये बिल्डिंग दो दिन पहले ही बनाना शुरू हुई थी।

Under Construction Building Collapses In Gangashahr, Three Killed, Fiv -  गंगाशहर में निर्माणाधीन इमारत गिरी, तीन की मौत, पांच घायल | Patrika News

घटना गंगाशहर पेट्रोल पंप के पास बन रही एक बिल्डिंग की है। यहां एक बिल्डिंग पहले से बनी हुई थी। इसके ऊपर दूसरी मंजिल बनाने का काम चल रहा था। काम करते समय बिल्डिंग अचानक गिर गई। घटना के समय 8 मजदूर काम कर रहे थे। सभी मजदूर इसकी चपेट में आ गए।

राजस्थान: बारिश का कहर, निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से 3 की मौत, कई के दबे  होने की आशंका - Rajasthan Bikaner Double storey under construction building  fall down due to heavy rain - AajTak

हादसे के बाद आसपास लोगों का जमावड़ा लग गया। लोगों ने घायलों को बाहर निकालने की कोशिश की। वहीं इस दौरान घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद घायलों को बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही नगर निगम और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई।

Building collapsed with rain in Gangashahar area, nine are buried,  unconfirmed news of three deaths | दूसरी मंजिल का काम शुरू होने के 2 दिन  बाद ही अवैध इमारत गिरी; 3 मजदूरों

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया ने बताया कि मलबे में दबे 8 मजदूरों में से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 घायलों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है और पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है।

Big accident: 8 workers buried in rubble due to collapse of a building under construction, 3 killed, 5 in critical condition – see photos of the spot