You are currently viewing लॉकडाउन में काम न होने पर शराब तस्करी करने लगा ऑटो ड्राइवर, जालंधर पुलिस ने 156 बोतल के साथ दबोचा

लॉकडाउन में काम न होने पर शराब तस्करी करने लगा ऑटो ड्राइवर, जालंधर पुलिस ने 156 बोतल के साथ दबोचा

जालंधर: आटो ड्राइवर से शराब तस्कर बने एक शख्स को सीआईए स्टॉफ दिहाती 2 ने काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान वरिंदर सिह उर्फ मोंटू निवासी गाँव रेरु के रुप में हुई है। स्टाफ प्रभारी पुष्प बाली ने बताया कि आरोपी को होंडा सिटी कार के साथ काबू किया गया है। उसकी कार से 156 बोतक शराब बरामद हुई है। आरोपी ने ये शराब गाड़ी में तस्करी के लिए रखी हुई थी।

उधर, आरोपी ने बताया कि वह 4 साल से किराए पर ऑटो ले कर चलाता था व पहले शराब तस्करी का धंधा करता था। लेकिन सब छोड़ कर वह ऑटो चलाने लगा। लेकिन लॉकडाउन में काम न होने पर फिर शराब तस्करी करने लगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

Auto driver started smuggling liquor due to lack of work in lockdown, Jalandhar police nabbed with 156 bottles