You are currently viewing परिवहन सेवा की फर्जी वेबसाइट से ठगी करने का गिरफ्तार, ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन के लिए वसूलता था 1593 रुपए- जांच के दौरान हुए चौंका देने वाले खुलासे

परिवहन सेवा की फर्जी वेबसाइट से ठगी करने का गिरफ्तार, ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन के लिए वसूलता था 1593 रुपए- जांच के दौरान हुए चौंका देने वाले खुलासे

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने परिवहन सेवा की फर्जी वेबसाइट बनाकर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के इच्छुक लोगों को ठगने की कोशिश के आरोप में नई दिल्ली निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि फर्जी वेबसाइट से ठगी का यह मामला हिसार निवासी द्वारा दी गई शिकायत के बाद समाने आया जिसमें कहा गया था कि उसने https://e-parivahanindia.online पर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए ऑनलाईन आवेदन और शुल्क के रूप में 1593 रूपये का भुगतान किया था। शिकायत मिलने पर, साइबर अपराध टीम तुरंत जांच में जुट गई और इस सिलसिले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान दिल्ली के भजनपुरा के गढ़ी मांडू निवासी कपिल कुमार के रूप में हुई है।

जांच में यह पाया गया कि आरोपी ने परिवहन विभाग के अलावा पासपोर्ट विभाग सहित कुछ अन्य संस्थानों की भी फर्जी वेबसाईट बनाई थीं और इस पर ऑनलाईन सेवाओं की आड़ में ठगी करता था। पुलिस को आशंका है कि आरोपी अभी तक अनेक लोगों के साथ ठगी कर चुका है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की सम्बंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा पूछताछ की जा रही है।

Arrested for cheating from fake website of transport service, used to charge Rs. 1593 for application of driving license – shocking revelations made during investigation