You are currently viewing आशीर्वाद स्कीम की राशि बढ़ा कर 51 हजार रुपए करने को मंजूरी, 60 हजार लोगों को मिलेगा फायदा

आशीर्वाद स्कीम की राशि बढ़ा कर 51 हजार रुपए करने को मंजूरी, 60 हजार लोगों को मिलेगा फायदा

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने चुनावी वायदे को पूरा करते हुये आशीर्वाद योजना के तहत वित्तीय सहायता राशि 21 हजार रुपए से बढ़ा 51 हजार रुपए करने को आज मंजूरी दे दी।

इस आशय का निर्णय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। बैठक में इस योजना के तहत सभी बकाए निपटाने के निर्देश दिए। इस योजना के अंतर्गत दिसंबर 2020 तक की अदायगी पहले ही कर दी गई है।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह राशि एक जुलाई से दी जाएगी। मौजूदा सरकार द्वारा स्कीम की राशि में किया गया यह दूसरा विस्तार है। प्रवक्ता ने कहा कि इस राशि में वृद्धि से 60 हजार लोगों को फायदा होगा, वहीं सरकारी खजाने पर 180 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

Approval to increase the amount of blessing scheme to 51 thousand rupees, 60 thousand people will get benefit