You are currently viewing एक और तोहफा: LPG गैस सिलेंडर पर 9 करोड़ लाभार्थियों को केंद्र सरकार देगी बड़ी सब्‍सिडी

एक और तोहफा: LPG गैस सिलेंडर पर 9 करोड़ लाभार्थियों को केंद्र सरकार देगी बड़ी सब्‍सिडी

नई दिल्ली: देश में पेट्रोल और डीजल और रसोई गैस सिलेंडरों की आसमान छूती कीमतों को कम करने के लिए आज शनिवार को केंद्र सरकार ने केंद्रीय उत्पाद शुल्क में बड़ी कटौती का ऐलान किया है। केंद्र सरकार के इस कदम से डीजल 7 रुपए और पेट्रोल 9.5 रुपए सस्‍ता जाएगा।

वहीं, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपए प्रति LPG गैस सिलेंडर सब्सिडी देगी। यह सब्सिडी एक साल में 12 सिलिंडरों पर दी जाएगी।

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, हम प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपए प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे। इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी। इससे सालाना लगभग 6100 करोड़ रुपए का राजस्व प्रभावित होगा।

Another gift: Central government will give big subsidy to 9 crore beneficiaries on LPG gas cylinder