You are currently viewing आम आदमी को एक और तगड़ा झटका, CNG के दाम बढ़े, 6 दिन में दूसरी बार हुई बढ़ोतरी

आम आदमी को एक और तगड़ा झटका, CNG के दाम बढ़े, 6 दिन में दूसरी बार हुई बढ़ोतरी

नई दिल्ली: महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को एक बार और तगड़ा झटका मिला है। सीएनजी की कीमतें फिर से बढ़ा दी गई है। इंद्रप्रस्थ गैस ने दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में 75.61 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लिए सीएनजी की कीमत 78.17 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है। वहीं, गुरुग्राम में अब इसकी कीमत 83.94 रुपये प्रति किलोग्राम होगी। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के मुताबिक आज सुबह छह बजे से दिल्ली-एनसीआर समेत शहरों के सीएनजी रेट में बदलाव किया गया है।

वहीं, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी गैस की कीमत 82.84 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। रेवाड़ी में सीएनजी गैस की कीमत बढ़कर 86.07 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची है। आपको बता दें कि इससे पहले 15 मई को सीएनजी के दाम बढ़ाए गए थे। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में नेचुरल गैस की कीमतें आसमान पर है। ऐसे में घेरलू स्तर पर दाम और ज्यादा बढ़ सकते हैं। निकट भविष्य में गैस की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

Another big blow to the common man, CNG prices increased, for the second time in 6 days