You are currently viewing पंजाब में बुजुर्ग को किया डिजिटल अरेस्ट, ऐसे ठग लिए 4 लाख रुपए

पंजाब में बुजुर्ग को किया डिजिटल अरेस्ट, ऐसे ठग लिए 4 लाख रुपए

जगराओं: जगराओं में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें ठगों ने बुजुर्ग माता-पिता को डिजिटल तरीके से फंसाकर 4 लाख रुपये ठग लिए हैं। आरोपियों ने खुद को कनाडा पुलिस का अधिकारी बताते हुए बुजुर्गों को फोन किया और उनके बेटे के एक्सीडेंट में शामिल होने का झूठा आरोप लगाया।

ठगों ने बुजुर्गों को धमकाया कि अगर वे 4 लाख रुपये जमा नहीं करते तो उनके बेटे को उम्र कैद हो जाएगी। डर के मारे बुजुर्गों ने बिना देर किए पैसे ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब उन्होंने अपने बेटे से बात की तो उन्हें ठगी का पता चला और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पीड़ित बुजुर्गों का बेटा रजिंदर सिंह कनाडा में रहता है। 18 अक्टूबर को उन्हें एक फोन आया जिसमें कहा गया कि उनके बेटे ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी है और वह व्यक्ति मर गया है। इस झूठे आरोप के चलते बुजुर्गों के होश उड़ गए और उन्होंने आरोपियों के बताए गए बैंक खाते में 4 लाख रुपये जमा कर दिए।

पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के ठगी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। लोगों को सतर्क रहने और किसी भी अनजान नंबर से आने वाले फोन पर विश्वास न करने की सलाह दी गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

An old man was digitally arrested in Punjab, this is how he was duped of Rs 4 lakh