You are currently viewing लुधियाना में निर्माणाधीन फैक्ट्री की 11 फीट ऊंची दीवार ढही, एक मजदूर की मौत; शटरिंग खोलते समय हुआ हादसा

लुधियाना में निर्माणाधीन फैक्ट्री की 11 फीट ऊंची दीवार ढही, एक मजदूर की मौत; शटरिंग खोलते समय हुआ हादसा

लुधियाना: लुधियाना के फोकल पाइंट फेस-7 में आज एक निर्माणाधीन फैक्ट्री की 11 फीट ऊंची दीवार अचानक ढह गई, जिससे एक मजदूर की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, दीवार की शटरिंग हटाते समय यह हादसा हुआ।

मृतक मजदूर की पहचान मोहम्मद मोसिन आलम के रूप में हुई है। वह एक राजमिस्त्री था। घायलों को तत्काल पास के घाटी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अभी तक घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।

मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी अख्तर ने बताया कि मोसिन दीवार का प्लास्टर कर रहा था, तभी अचानक दीवार गिर गई। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद रसूल ने बताया कि फैक्ट्री अभी निर्माणाधीन है और आज लगभग 8-10 मजदूर काम कर रहे थे।

कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि दीवार में हलका मैटीरियल का इस्तेमाल किया गया था, जिसके कारण यह ढह गई। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

An 11 feet high wall of an under construction factory collapsed in Ludhiana one worker died; the accident happened while opening shuttering