
जालंधर: श्री सिद्ध बाबा सोढल जी के वार्षिक मेले के उपलक्ष्य में जालंधर जिले में शनिवार, 6 सितंबर, 2025 को स्थानीय अवकाश की घोषणा की गई है। इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट सह डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिए हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 सितंबर (रविवार) को श्री सिद्ध बाबा सोढल जी का मेला बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इस मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु नतमस्तक होने के लिए पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, शनिवार, 6 सितंबर को जिले में स्थित पंजाब सरकार के सभी कार्यालय, बोर्ड, निगम और सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में अवकाश रहेगा।

यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि श्रद्धालु और स्थानीय निवासी मेले की तैयारियों में भाग ले सकें और रविवार को होने वाले मुख्य मेले में आसानी से शामिल हो सकें। इस घोषणा के बाद शहरवासियों में खुशी का माहौल है और मेले को लेकर तैयारियां और तेज हो गई हैं।
View this post on Instagram


All schools, colleges and offices will remain closed










