You are currently viewing सरकार के इस कदम से हवाई यात्रा हुई महंगी, जानें अब कितना चुकाना होगा किराया

सरकार के इस कदम से हवाई यात्रा हुई महंगी, जानें अब कितना चुकाना होगा किराया

नई दिल्ली: देश में हवाई यात्रा आज से मंहगी हो गई है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू उड़ानों के किराए में 12.5 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। टिकटों की बढ़ी हुई कीमतें शुक्रवार 13 (अगस्त) से लागू हो गई हैं। मंत्रालय ने हवाई किराए की मिनिमम और मैक्सिमम दोनों वैल्यू पर कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है।

किराए में बढोतरी के साथ ही केंद्र सरकार ने एयरलाइंस को 7.5 फीसदी अधिक घरेलू उड़ानें संचालित करने की अनुमति भी दी है। एयरलाइन कंपनियों की उड़ान क्षमता अब 65 फीसदी से बढ़कर 72.5 फीसदी हो गई है। कोविड की दूसरी लहर के दौरान देश के भीतर उड़ानों को पूर्व-कोविड स्तर के 80 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी पर कर दिया गया था। अब ये 72.5 फीसदी हो गई है।

दिल्ली से मुंबई जाने के लिए पहले मिनिमम 4,700 रुपए किराया था। इस बढ़ोतरी के बाद यात्री को मिनिमम 5,287 रुपए देने होंगे। अगर मैक्सिमम किराए की बात करें तो पहले दिल्ली से मुंबई के लिए 13,000 रुपए देने होते थे जो अब ये बढ़कर 14,625 रुपए हो गए हैं।

Air travel became expensive due to this move of the government, now know how much fare will have to be paid