
चंडीगढ़: पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ के बिगड़ते हालात के मद्देनज़र, राज्य सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए स्कूलों के बाद अब सभी कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और पॉलिटेक्निक संस्थानों में भी 3 सितंबर तक छुट्टियों की घोषणा कर दी है। यह जानकारी शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने साझा की।
सरकार का यह फैसला राज्य में बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए लिया गया है। अब तक प्रदेश के 9 जिले – फाजिल्का, फिरोजपुर, कपूरथला, पठानकोट, तरनतारन, होशियारपुर, मोगा, गुरदासपुर और बरनाला – बाढ़ की सीधी चपेट में हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कुल 1312 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

मौसम विभाग ने आज पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगर पहाड़ी इलाकों में भी तेज बारिश होती है तो रावी, ब्यास और सतलुज नदियों का जलस्तर और बढ़ सकता है, जिससे बाढ़ की स्थिति और भी भयावह हो सकती है।
इसी बीच, जीरकपुर में घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद पटियाला जिले के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। पिछले 24 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जालंधर और लुधियाना के कई शहरी और ग्रामीण इलाकों में 2 से 3 फीट तक पानी भर गया है। वहीं, अमृतसर के अजनाला में भी रावी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे सीमावर्ती इलाकों में चिंता बढ़ गई है। प्रशासन और बचाव दल पूरी तरह से मुस्तैद हैं और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
View this post on Instagram


After schools in Punjab










