You are currently viewing लखीमपुर हिंसा केस में ऐक्शन, 8 लोगों को रौंदने वाले केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज

लखीमपुर हिंसा केस में ऐक्शन, 8 लोगों को रौंदने वाले केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज

लखीमपुर खिरी: यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक झड़प के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। रविवार को लखीमपुर खीरी में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को एक कार्यक्रम में शामिल होना था, जिसके पहले बवाल हो गया। कुल आठ लोगों की मौत हो गई। घटना के फौरन बाद इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, इस मामले में अजय मिश्रा के बेटे आशीष के खिलाफ तिकोनिया थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। बता दें कि आरोप लगाया गया है कि जिस समय किसान प्रदर्शन करने गए थे, उसी वक्त गाड़ी ने उन्हें रौंद दिया। इस दौरान, चार किसानों की मौत हो गई, जबकि हिंसा में कुल आठ लोगों की जान गई है।

Action in Lakhimpur violence case, FIR registered against Union Minister Ajay Mishra’s son who trampled 8 people