You are currently viewing महाकुंभ के क्षेत्र में लगी भीषण आग, धमाके के साथ धड़ाधड़ फटे सिलेंडर, कई टेंट जले- देखें मौके की तस्वीरें

महाकुंभ के क्षेत्र में लगी भीषण आग, धमाके के साथ धड़ाधड़ फटे सिलेंडर, कई टेंट जले- देखें मौके की तस्वीरें

प्रयागराज: महाकुंभ मेला क्षेत्र के झूंसी इलाके में सेक्टर 19 स्थित गीता प्रेस के शिविर में रविवार दोपहर बाद अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और लगभग 20 से अधिक टेंट जलकर राख हो गए। टेंटों में रखा सामान भी पूरी तरह से नष्ट हो गया।

आग की सूचना मिलते ही दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। आग लगने के बाद मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दमकल कर्मियों ने तंबुओं में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लकड़ी की आग से टेंट में आग लगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए। वे स्वयं भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मेला अधिकारी विजय किरन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने राहत एवं बचाव अभियान चलाया, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।

डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि आग में एक व्यक्ति मामूली रूप से झुलस गया है और स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

बताया जा रहा है कि गीता प्रेस के टेंट में आग लगने के बाद कुछ सिलेंडरों में भी धमाके हुए, जिसके कारण आग तेजी से फैली। जिला प्रशासन के अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी अखाड़े में आग नहीं लगी है।

A massive fire broke out in the Maha Kumbh area