You are currently viewing Google-Facebook पर लगा 1768 करोड़ का भारी भरकम जुर्माना, जानें क्या है वजह

Google-Facebook पर लगा 1768 करोड़ का भारी भरकम जुर्माना, जानें क्या है वजह

पेरिस: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों, गूगल और फेसबुक पर फ्रांस ने लोगों की ऑनलाइन जासूसी (कुकी ट्रेकिंग) के मामले में 1,768 करोड़ रुपये (21 करोड़ यूरो) का जुर्माना ठोका है।

देश के निजता नियामक सीएनआईएल का कहना है, फेसबुक (अब मेटा), गूगल व यूट्यूब अपनी वेबसाइटों पर यूजर्स को कुकीज स्वीकारने जितनी आसानी से उन्हें खारिज करने की इजाजत नहीं देतीं। इसके चलते लोगों को इनके ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर सुविधा के लिए मजबूरन कुकी की हामी देनी पड़ती है, जिसके बाद उनकी ट्रेकिंग होती है।

सीएनआईएल के मुताबिक, इस कुकी उल्लंघन को लेकर गूगल पर 1,263 करोड़ और फेसबुक पर 505 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया है। नियामक का कहना है, अगर कंपनियां उसके आदेश का तीन महीने के भीतर पालन नहीं करती हैं तो उन्हें प्रतिदिन एक लाख यूरो के रूप में अतिरिक्त जुर्माना चुकाना पड़ेगा।

A huge fine of 1768 crores imposed on Google-Facebook, know what is the reason