
लुधियाना: शहर के पॉश इलाके फिरोजपुर रोड पर स्थित एक नामी होटल में चल रही रिसेप्शन पार्टी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक शातिर चोर मेहमान बनकर पार्टी में दाखिल हुआ और दो महिलाओं के लाखों के गहनों और नकदी से भरे पर्स पर हाथ साफ कर गया। सूट-बूट पहने इस बेखौफ चोर की पूरी करतूत होटल में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है, जिसने अब महंगे वेडिंग पैलेस और होटलों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बीआरएस नगर के निवासी नरिंदर कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी वंदना बादल की शादी की रिसेप्शन पार्टी फिरोजपुर रोड पर पीएयू गेट नंबर 2 के सामने स्थित होटल ली-बैरन में रखी गई थी। पार्टी के दौरान उनकी पत्नी चंचल और भाभी नेहा के पर्स रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए, जिनमें कीमती गहने और नकदी थी। जब पुलिस ने होटल के CCTV फुटेज खंगाले तो एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया। फुटेज में साफ दिख रहा है कि काले रंग का कोट-पैंट पहने एक शख्स मेहमानों की तरह आराम से पार्टी में घूमता है। काफी देर तक माहौल का जायजा लेने के बाद, जैसे ही उसे मौका मिलता है, वह दो पर्स उठाकर अपने कोट के नीचे छिपाता है और बड़ी सफाई से वहां से फरार हो जाता है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस मौके पर पहुंची। CCTV फुटेज को कब्जे में लेकर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 305 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और शातिर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
View this post on Instagram


A ‘guest’ at a high-profile wedding




