लुधियाना: राजगढ़ फ्यूजन इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक आवारा कुत्ते ने 2 साल की मासूम जानवी को बुरी तरह नोच डाला। घटना के समय बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। कुत्ते ने बच्ची के सिर, चेहरे और टांगों पर गहरे जख्म किए हैं।
घटना की जानकारी देते हुए बच्ची के पिता नरेश कुमार ने बताया कि कुत्ते के हमले से जानवी बेहोश हो गई थी। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्ची का इलाज चल रहा है। बच्ची के सिर और चेहरे पर कई टांके लगाए गए हैं। इलाज पर करीब डेढ़ लाख रुपये का खर्च आ चुका है।
नरेश कुमार ने बताया कि वह ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं और जानवी उनकी इकलौती संतान है। उन्होंने बताया कि उनकी कॉलोनी में आवारा कुत्तों का झुंड अक्सर घूमता रहता है और कई बार लोगों को काट चुके हैं। उन्होंने नगर निगम से मांग की है कि कॉलोनी में कुत्तों के ऑपरेशन करवाए जाएं ताकि उनकी संख्या में कमी आए और लोगों को इस तरह की घटनाओं का सामना न करना पड़े।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोग अपने बच्चों को अकेले बाहर खेलने से डर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा कुत्तों की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए।
A 2-year-old girl was badly bitten by a dog in Punjab, her condition is very serious; she had to undergo several stitches on her head and face