You are currently viewing कोरोना के नए स्ट्रेन से मचा है हाहाकार, अमृतसर हवाई अड्डे पर लंदन से आए यात्रियों में 2 महिलाओं समेत 8 मिले कोरोना संक्रमित

कोरोना के नए स्ट्रेन से मचा है हाहाकार, अमृतसर हवाई अड्डे पर लंदन से आए यात्रियों में 2 महिलाओं समेत 8 मिले कोरोना संक्रमित


अमृतसर: देश में कोरोना की वैक्सीन जल्द आने की उम्मीद के बीच वायरस के नये स्ट्रेन को लेकर चिंता बढ़ गई है। इस बीच पंजाब में अमृतसर के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लंदन से आए 264 यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच करने पर इनमें से दो महिलाओं सहित आठ यात्रियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमित पाए गए सभी यात्रियों को क्वारंटीन कर दिया गया है। राज्य चिकित्सा शिक्षा मंत्री ओ पी सोनी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की रात लंदन से आए 264 यात्रियों की जांच करने पर इनमें से दो महिलाओं सहित आठ लोगों में संक्रमण पाया गया है।

बता दें, भारत ने सोमवार को घोषणा की थी कि उसने ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक नए और अत्यधिक संक्रामक स्ट्रेन के उभरने के बाद ब्रिटेन से देश में आने वाले उड़ाने पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने कहा कि ब्रिटेन से उड़ानों का निलंबन 22 दिसंबर की आधी रात से लागू होगा और 31 दिसंबर तक जारी रहेगा। इसके अलावा, मंत्रालय ने यह भी कहा था कि अत्यधिक सावधानी के उपाय के तहत, ब्रिटेन से आने वाली सभी ट्रांजिट उड़ानों के यात्रियों के लिए ( 22 दिसंबर को 23.59 बजे से पहले भारत पहुंचने वाले फ्लाइट) आरटी-पीसीआर अनिवार्य होगा।