You are currently viewing इस शहर में लगा 7 दिन का फुल लॉकडाउन, सड़को पर पसरा सन्नाटा, भारत में 24 घंटे में सामने आए डराने वाले आंकड़े

इस शहर में लगा 7 दिन का फुल लॉकडाउन, सड़को पर पसरा सन्नाटा, भारत में 24 घंटे में सामने आए डराने वाले आंकड़े

नई दिल्ली: देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण में पिछले कुछ समय से अचानक आई तेजी के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 26,291 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 13 लाख 85 हजार 339 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 17,455 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,10,07,352 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 8,718 बढ़ने से 2,19,262 हो गये हैं। इसी अवधि में 118 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,58,725 हो गयी है।

नागपुर में लगा 7 दिन का पूर्ण लॉकडाउन
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 7709 बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 1,27,480 हो गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरे नागपुर में आज से 7 दिनों के लिए पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगा दिया गया है। हालांकि, जरूरी सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया है।