You are currently viewing 6.4 तीव्रता वाले भूकंप ने मचाई तबाही, कई इमारतें ढहीं; 129 लोगों की मौत- VIDEO में देखें तबाही का मंजर

6.4 तीव्रता वाले भूकंप ने मचाई तबाही, कई इमारतें ढहीं; 129 लोगों की मौत- VIDEO में देखें तबाही का मंजर

नई दिल्ली: नेपाल में शुक्रवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। 6।4 तीव्रता वाले इस भूकंप ने नेपाल में तबाही मचा दी।

इस भूकंप की वजह से नेपाल में अब तक 129 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सैंकड़ों लोग घायल हो गए हैं। नेपाल में एक महीने में तीसरी बार भूकंप के तेज झटके लगे हैं।

नेपाल के जजरकोट जिले के लामिडांडा इलाके में इस भूकंप का केंद्र था। यहां 92 लोगों की मौत हुई है। वहीं रुकुम जिले में 37 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

देखें VIDEO-

नेपाल में आए इस भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए। रात करीब 11 बजकर 32 मिनट पर आए इस भूकंप के झटके जैसे ही महसूस हुए लोगों अपने-अपने घरों से बाहर निकलने लगे।

चारों तरफ दहशत का माहौल बन गया। दिल्ली, यूपी, बिहार उत्तर भारत के कई राज्यों में इसके झटके महसूस किए गए। नेपाल में इस तेज भूकंप के कारण अब तक 129 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि भारी संख्या में लोग घायल हैं। हालांकि, मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

भूकंप के कारण कई मकान जमींदोज हो गए हैं। जजरकोट की आबादी 1 लाख 90 हजार है। यहां काफी नुकसान की खबर है। राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है। नेपाल के पीएम पुष्प दहल प्रचंड ने घटना पर दुख जताया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

6.4 magnitude earthquake caused devastation, many buildings collapsed; 129 people died – see the scene of devastation in VIDEO