
फिरोजपुर: पंजाब के सीमावर्ती जिले फिरोजपुर में नशे के दानव ने एक बार फिर अपना खूनी पंजा मारा है। बुधवार को लखबीर के बहराम गांव में चिट्टे के ओवरडोज से तीन और लोगों की मौत हो गई, जिससे पिछले दो दिनों में मरने वालों की संख्या चार हो गई है। एक के बाद एक उठती लाशों से गुस्साए ग्रामीणों का सब्र जवाब दे गया और उन्होंने प्रशासन की नाकामी के खिलाफ फिरोजपुर-फाजिल्का हाईवे जाम कर दिया।
यह गांव कभी “फौजियों का पिंड” के नाम से जाना जाता था, जहां हर घर से नौजवान देश की सेवा के लिए फौज में भर्ती होता था। लेकिन आज इस गांव की पहचान नशे के दलदल में धंस चुके एक ऐसे इलाके के रूप में बन गई है, जहां पिछले कुछ सालों में 85 से ज्यादा लोग नशे की भेंट चढ़ चुके हैं। हर घर में मातम पसरा है और हर मां को डर है कि अगला नंबर उसके बेटे का न हो।

स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांव में नशेड़ी पानी में नशीली गोलियों को घोलकर इंजेक्शन के जरिए ले रहे हैं, जो सीधे मौत का कारण बन रहा है। माना जा रहा है कि हाल ही में आई बाढ़ की आड़ में इलाके में नशे की एक बड़ी खेप पहुंची है, जिसके बाद से मौत का यह सिलसिला तेज हो गया है।
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जिस इलाके में यह सब हो रहा है, वहां व्यस्त फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर एक पुलिस थाना भी मौजूद है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन की नाक के नीचे मौत का यह सामान खुलेआम बिक रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसी गुस्से के चलते आज सैकड़ों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी नशे के तस्करों और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
View this post on Instagram


3 bodies were found again due to overdose of drugs.










