You are currently viewing जालंधर के शर्मा अस्पताल में हो रहा था ये बड़ा कांड, सेहत विभाग, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और STF ने छापेमारी कर किया भंडाफोड़

जालंधर के शर्मा अस्पताल में हो रहा था ये बड़ा कांड, सेहत विभाग, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और STF ने छापेमारी कर किया भंडाफोड़

 

जालंधर (अमन बग्गा) जालंधर के भोगपुर के गाँव में नीलम मेमोरियल शर्मा अस्पताल में चल रहे बड़े कांड का पर्दाफाश हुआ है।

चुनाव कमिशन की तरफ से पंजाब में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर की गई सख्ती के चलते चुनाव कमिशन की हिदायतो और गुप्त सूचना के आधार पर सेहत विभाग जलंधर एस टी एफ और केंद्र सरकार के नोरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सीनियर अधिकारियों ने संयुक्त रूप से भोगपुर के गांव बुट्रो में चल रहे नीलम मेमोरियल शर्मा अस्पताल में छापेमारी कर भारी मात्रा में सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दी जाने वाली दवाईयो का जखीरा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है


ड्रग विभाग की इंस्पेक्टर अनुपम कालिया ने बताया कि इस सँयुक्त आपरेशन में शर्मा अस्पताल से दवाईयो को बरामद किया है जोकि केवल सरकारी अस्पतालो में दी जा सकती है , अनुपम कालिया ने बताया कि अस्पताल को चलाने वाली डॉक्टर का पति अशोक शर्मा सेहत विभाग में चीफ फर्मासिस्ट है और इस निजी अस्पताल में सरकारी दवाएं कैसे पहुंची इस की जांच की जा रही है

बड़ा सवाल ये है कि निजी अस्पतालो में सरकारी दवाएं कैसे पहुंचती है , वो भी जिनकी बिक्री खुलेआम नही हो सकती । यह अपने आप में बड़ा सवाल है ,यदि इस मामले में गहराई से जांच की जाए तो बड़े खुलासे हो सकते है ,

वही जलंधर के सिविल अस्पताल में पहले ही दवाईयो के गायब होने को लेकर शिकायत हुई थी

 

Video. देखें क्लिक करें