You are currently viewing इतने रुपए में वैक्सीन की 3 खुराक देने को तैयार है जायडस कैडिला, सरकार कर रही मोलतोल

इतने रुपए में वैक्सीन की 3 खुराक देने को तैयार है जायडस कैडिला, सरकार कर रही मोलतोल

नई दिल्ली: केंद्र सरकार और जायडस कैडिला के बीच कोविड-19 वैक्सीन जायकोव-डी की कीमत को लेकर बातचीत चल रही है, जिसे 12 साल से ऊपर के लोगों को दिया जा सकता है। दवा कंपनी ने जायकोव-डी की तीन खुराकें 1,900 रुपए में देने की पेशकश की है। हालांकि, सरकार कीमतों को कम करने के लिए मोलतोल कर रही है और इस पर अंतिम फैसला इसी सप्ताह किए जाने की संभावना है। सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा था कि जायडस कैडिला द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित दुनिया की पहली डीएनए-आधारित सुई-रहित कोविड-19 वैक्सीन का इस्तेमाल जल्द ही शुरू किया जाएगा।

Zydus Cadila is ready to give 3 doses of vaccine for this much money, the government is negotiating