You are currently viewing आपके Facebook की हो रही जासूसी या नहीं? ऐसा लगाए पता

आपके Facebook की हो रही जासूसी या नहीं? ऐसा लगाए पता

नई दिल्ली: यदि आपने कभी किसी डिवाइस पर अपना फेसबुक अकाउंट लॉग-इन किया है और लॉग-आउट करना भूल गए हैं तो यह खतरनाक हो सकता है। इसी तरह किसी और को आपका पासवर्ड पता होने की स्थिति में वह आपका अकाउंट हैक कर सकता है। अच्छी बात यह है कि फेसबुक के एक फीचर की मदद से पता लगाया जा सकता है कि आपके अकाउंट में कहां लॉग-इन किया गया और किन डिवाइसेज पर आप ऐक्टिव रहे हैं। यहीं से आप लॉग-आउट भी कर सकते हैं और अपना अकाउंट हैकिंग से बचा सकते हैं।

फेसबुक आपको उन डिवाइसेज और लोकेशंस की लिस्ट दिखाता है, जहां आपका अकाउंट यूज किया गया है। साथ ही यहां आपको पता चलता है कि डिवाइस किस टाइप का है, या फिर किस ब्राउजर में आपका अकाउंट ओपन किया गया है। इसके अलावा आखिरी बार आपका अकाउंट कब ऐक्सेस किया गया, टाइम और डेट के साथ उसकी जानकारी भी दी जाती है। अगर कोई भी अकाउंट ऐक्टिविटी आपको अलर्ट करती है, तो आप सभी ऐक्टिव फेसबुक सेशंस से लॉग-आउट कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।

– वेब ब्राउजर पर फेसबुक ओपन कर अपने अकाउंट में लॉग-इन करें।
– टॉप बैनर में दिखने वाले ड्रॉप डाउन ऐरो पर क्लिक करें और Settings में जाएं।
– एक बार सेटिंग्स पेज ओपन हो तो आपको लेफ्ट साइड में दिख रहे ‘Security and login’ पर क्लिक करना है।
– इसके बाद अपने पॉइंटर को ‘Where you’re logged in’ सेक्शन पर ले जाएं।
– यहां आपको सभी डिवाइसेज और लोकेशंस की लिस्ट दिख जाएगी, जहां आपका अकाउंट ऐक्सेस किया गया है।
– सभी सेशंस के सामने दिख रहे डॉट्स पर क्लिक करते ही आपको लॉग-आउट करने या फिर इसे रिपोर्ट करने का ऑप्शन मिलेगा।
– साथ ही आपको ‘Log out of all sessions’ का विकल्प भी मिलेगा, जिसे सिलेक्ट करने पर आप सभी डिवाइसेज से लॉग-आउट हो जाएंगे।