You are currently viewing Innokids के नन्हें विद्यार्थियों ने ‘आनलाइन शो एंड टैल’ में दिखाई अपनी प्रतिभा

Innokids के नन्हें विद्यार्थियों ने ‘आनलाइन शो एंड टैल’ में दिखाई अपनी प्रतिभा

जालंधर (अमन बग्गा) : इनोसैंट हार्ट्स के इनोकिड्स (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, द रॉयल वल्र्ड व कपूरथला रोड) के प्री-प्राइमरी विंग के.जी. 2 के विद्यार्थियों के लिए ‘आनलाइन शो एंड टैल’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता काूम एप पर करवाई गई।

 

 

इस प्रतियोगिता में बच्चों ने माइ फेवरट ट्वॉय व माइ फेवरट कार्टून विषय पर अपने विचार प्रकट करने थे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों ने डोरेमॉन, पैपा पिग, शिनचैन ऑगी एंड कॉकरोच, टैडीबियर, बार्बी डॉल आदि पर बड़ी खूबसूरती से विचार व्यक्त किए। इनोकिड्स इंचार्ज अलका अरोड़ा ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताएं करवाने का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास जगाना, उनकी शब्दावली को बढ़ाना है।

 


‘शो एंड टैल’ प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा-

ग्रीन माडल डाऊन में अनाहिता तथा मनरीत कौर ने प्रथम स्थान, लोहारां में नमन भट्ट ने पहला स्थान, कैंट जंडियाला में इशान गोयल, द रॉयल वल्र्ड में हरलीन कौर ने प्रथम स्थान एवं रूद्र गाबा ने कपूरथला रोड ब्रांच से पहला स्थान प्राप्त किया। मैडम अलका अरोड़ा ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्हें प्रेरित किया कि वे प्रत्येक गतिविधि में उत्साहपूर्वक भाग लें।