You are currently viewing सिर्फ 3 घंटे में तय कर सकेंगे अमृतसर से हैदराबाद तक का सफर, इस तारीख से शुरु हो रही है पहली उड़ान

सिर्फ 3 घंटे में तय कर सकेंगे अमृतसर से हैदराबाद तक का सफर, इस तारीख से शुरु हो रही है पहली उड़ान

चंडीगढ़: अमृतसर से हैदराबाद तक का सफर अब सिर्फ 3 घंटे में तय किया जा सकेगा। एयर इंडिया (AI) एक्सप्रेस ने दोनों शहरों के बीच डायरेक्ट फ्लाइट चलाने का फैसला किया है।

AI एक्सप्रेस ये फ्लाइट 17 नवंबर से शुरू करने वाली है। जिसके लिए एयरलाइंस ने अपनी वेबसाइट पर इसकी बुकिंग को भी शुरू कर दिया है। इस फैसले के बाद दोनों शहरों में व्यापार व टूरिज्म को बूस्ट मिलेगा।

AI एक्सप्रेस की वेबसाइट के अनुसार दोनों शहरों के बीच उड़ान 17 नवंबर से शुरू हो रही है। अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या IX953 रोजाना सुबह 11 बजे उड़ान भरेगी। तीन घंटे बाद ये फ्लाइट हैदराबाद में दोपहर 2 बजे लैंड हो जाएगी।

✈️खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर
जल्दी करें इन नंबरों पर Call📱
0181–5044888, 0172–5219200

इसी तरह ये फ्लाइट संख्या IX954 हैदराबाद से रोजाना सुबह 7.30 बजे उड़ान भरेगी। यह फ्लाइट 2 घंटे 45 मिनट का सफर पूरा कर 10.15 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड होगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

You will be able to travel from Amritsar to Hyderabad in just 3 hours, the first flight is starting from this date