You are currently viewing पंजाब में चलती रेलगाड़ी से अलग हुआ इंजन, की-मैन ने शोर मचाकर रुकवाई गाड़ी; बड़ा हादसा टला

पंजाब में चलती रेलगाड़ी से अलग हुआ इंजन, की-मैन ने शोर मचाकर रुकवाई गाड़ी; बड़ा हादसा टला

खन्ना: खन्ना में बड़ा हादसा होते-होते टल गया है। पटना से जम्मू जा रही अर्चना एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे इंजर ने अलग हो गए। एक गंभीर हादसा होते-होते टल गया। यह इंजन करीब 3 किलोमीटर दूर अकेला पहुंच गया। इसके बाद पटरी पर काम कर रहे की-मैन ने शोर मचाकर ड्राइवर को इसकी जानकारी दी। ड्राइवर ने तब इंजन को रोका और वापस इंजन को गाड़ी से जोड़ा।

गनीमत ये रही कि इस दौरान कोई बड़ी घटना नहीं घटी। ट्रेन करीब 35 मिनट तक रुकी रही। यह घटना आज सुबह 9:20 बजे घटी। इस बीच ट्रेन 9:55 बजे अपने गंतव्य के लिए वापस लौट गई।

रेलगाड़ी के कोच अटेंडेंट ने बताया है कि गाड़ी संख्या 12355/56 अर्चना एक्सप्रेस पटना से जम्मू तवी जा रही थी। इसका फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद जंक्शन पर इंजन बदला गया। यहां स्टाफ ने ठीक से काम नहीं किया और इंजन बोगियों से ठीक से अटैच नहीं हुआ। फिर भी गाड़ी को आगे बढ़ा दिया गया।

इसके बाद खन्ना में यह इंजन खुल गया और काफी आगे चला गया। ड्राइवर को भी इसका पता नहीं चला। इस गाड़ी में करीब 2 से ढाई हजार यात्री सवार थे। बस एक बड़ा हादसा टल गया है।

Engine got separated from a running train in Punjab, key-man stopped the train by making noise; major accident averted