You are currently viewing UK का स्टूडेंट या टूरिस्ट वीजा लेने वालो को बड़ा झटका, सरकार ने उठाया बड़ा कदम, पढ़ें जरूरी खबर

UK का स्टूडेंट या टूरिस्ट वीजा लेने वालो को बड़ा झटका, सरकार ने उठाया बड़ा कदम, पढ़ें जरूरी खबर

लंदन: दुनिया भर से कई लोग नौकरी, पढ़ाई या फिर घूमने के लिए यूनाइटेड किंगडम (UK) जाते हैं. अगर आप भी किसी वजह से यूके की यात्रा करने वाले हैं, तो आपकी जेब थोड़ी-सी ज्यादा हल्की हो सकती है ब्रिटेन की सरकार ने भारत समेत दुनिया भर से देश में आने वाले आगंतुकों एवं छात्रों के लिये वीजा शुल्क में बढोत्तरी करने की घोषणा की है और यह बढ़ोतरी आगामी चार अक्टूबर से प्रभावी होगी

 

आगंतुकों को अब छह महीने से कम अवधि वाले दौरे के वीजा के लिए 15 पाउंड और छात्र वीजा के लिए 127 पाउंड अधिक खर्च करने होंगे। शुक्रवार को संसद में पेश किए गए अध्यादेश के बाद, ब्रिटेन के गृह विभाग ने कहा कि बदलावों का मतलब है कि छह महीने से कम समय के दौरे के वीज़ा की लागत बढ़कर 115 पाउंड हो जाएगी और छात्र वीज़ा के आवेदकों को अब 490 पाउंड खर्च करना होगा।

 

ब्रिटिश सरकार ने घोषणा की है कि छह महीने से कम अवधि के लिए यूके टूरिस्ट वीज़ा की कीमत ₹1,543 (£15) अधिक होगी और भारतीयों सहित दुनिया भर के यात्रियों के लिए यूके स्टूडेंट वीज़ा ₹13,070 (£127) अधिक महंगा होगा।

यूनाइटेड किंगडम (UK) के वीजा में हुई अन्य बढ़ोतरी –

फीस में बढ़ोतरी ज्यादातर इन वीजा कैटेगरी पर लागू होती है –

हेल्थ और केअर वीजा
ब्रिटिश सिटीजन के रूप में रजिस्टर करने के लिए आवेदन
छह महीने, दो, पांच और 10 साल तक के विजिट वीजा के लिए फीस
यह बढ़ोतरी एंट्री क्लिअरेंस के लिए ज्यादातर फीस और यूनाइटेड किंगडम में रहने के लिए छुट्टी के लिए कुछ आवेदनों पर भी लागू होती है
जो काम और पढ़ाई के लिए हैं
अनिश्चितकालीन अवकाश के लिए एंट्री फीस और इनडिफाइन लीव के लिए फीस
स्पॉन्सरशिप के सर्टिफिकेट और स्टडी के लिए एक्सेप्टेंस से जुड़ी फीस