You are currently viewing Innocent Hearts ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशनस के स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट में ‘वाइन टेस्टिंग’ पर वर्कशॉप आयोजित

Innocent Hearts ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशनस के स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट में ‘वाइन टेस्टिंग’ पर वर्कशॉप आयोजित

जालंधर (अमन बग्गा): इनोसेंट हाट्र्स ग्रुप के स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट में छात्रों को विभिन्न प्रकार की वाइन चखने की कला से परिचित कराने के उद्देश्य से ‘वाइन टेस्टिंग’ विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। सत्र का संचालन असिस्टेंट प्रो. बनी बी अटवाल ने किया।

प्रो. बनी ने वाइन से जुड़े विभिन्न कारकों जैसे इसकी उत्पादन प्रक्रिया, रंग, सामग्री, बनावट और स्वाद के साथ सत्र की शुरुआत की। उन्होंने छात्रों को वाइन के पेशेवर शिष्टाचार और वाइन की गुणवत्ता का परीक्षण करने के तरीकों से अवगत करवाया। इसके साथ ही छात्रों से वाइन के स्वास्थ्य लाभों पर भी चर्चा की गई। वर्कशॉप छात्रों के लिए बहुत ही इंटरैक्टिव और ज्ञानवर्धक रही।

Workshop on ‘Wine Tasting’ organized at School of Hospitality and Tourism Management, Innocent Hearts Group of Institutions