You are currently viewing काम की खबर: कल से छह दिन तक नहीं भर सकेंगे आयकर रिटर्न, जानें कारण

काम की खबर: कल से छह दिन तक नहीं भर सकेंगे आयकर रिटर्न, जानें कारण

नई दिल्ली: आयकरदाता इस सप्ताह अपना रिटर्न दाखिल नहीं कर सकेंगे, क्योंकि विभाग की वेबसाइट 1 से 6 जून तक बंद रहेगी। 7 जून को आयकर विभाग की ओर से रिटर्न दाखिल करने के लिए नई वेबसाइट लांच की जाएगी।

आयकर विभाग ने रविवार को बताया कि कुछ तकनीकी बदलाव के साथ रिटर्न भरने के लिए नई वेबसाइट लांच की जा रही है। इस कारण मौजूदा वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in को 1 जून से छह दिनों के लिए बंद किया जा रहा है।

करदाताओं के लिए नई वेबसाइट www.incometaxgov.in 7 जून, 2021 से सक्रिय हो जाएगी। विभाग ने ट्वीट किया कि नई वेबसाइट करदाताओं के लिए ज्यादा सुविधाजनक होगी। इसमें कई नए फीचर जोड़े गए हैं। आयकर अधिकारियों के लिए भी पुराना पोर्टल बंद रहेगा और नया पोर्टल चालू होने के तीन दिन बाद यानी 10 जून से वे आयकर मामलों पर सुनवाई कर सकेंगे।

नए पोर्टल से भेज सकेंगे नोटिस और समन
विभाग ने बताया कि नए पोर्टल पर आयकरदाताओं को पहले से भरे रिटर्न फॉर्म मिलेंगे। साथ ही कर अधिकारी इसके जरिये नोटिस और समन भेजने के साथ करदाताओं के सवालों का जवाब भी दे सकेंगे। वित्त मंत्रालय ने 2020-21 के लिए रिटर्न दाखिल करने की अवधि बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है।

 Income tax returns will not be filled for six days from tomorrow, know the reason