You are currently viewing Good News : इसी साल नवंबर में होने वाली NDA प्रवेश परीक्षा में बैठ सकेंगी महिलाएं

Good News : इसी साल नवंबर में होने वाली NDA प्रवेश परीक्षा में बैठ सकेंगी महिलाएं

जालंधर (PLN)। NDA की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की चाहवान महिला उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। अब वे इसी साल नवंबर में होने वाली राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की प्रवेश परीक्षा में बैठ सकती है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को आदेश दिया है कि महिला उम्मीदवारों को इसी साल नवंबर में NDA की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाए। NDA की प्रवेश परीक्षा 14 नवंबर को होनी है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा कि महिलाओं को मई 2022 तक NDA की परीक्षा में बैठने की अनुमति देने से वो 2023 में NDA में शामिल होंगी।

सुप्रीम कोर्ट ने महिला उम्मीदवारों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षाओं में बैठने की अनुमति देने के अपने फैसले को रद्द करने से बुधवार को इनकार कर दिया है। दरअसल मंगलवार को रक्षा मंत्रालय ने कोर्ट से नवंबर में होने वाली एनडीए परीक्षा के जरिए महिलाओं को सेना में शामिल करने से छूट देने की प्रार्थना की थी कोर्ट ने बुधवार को मंत्रालय की इस मांग को ठुकरा दिया।

Women will be able to appear in NDA entrance exam to be held in November this year