You are currently viewing क्या पंजाब में और बढ़ेगा खतरा? सतलुज का रातभर में बढ़ा पानी का स्तर, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील

क्या पंजाब में और बढ़ेगा खतरा? सतलुज का रातभर में बढ़ा पानी का स्तर, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील

चंडीगढ़: पंजाब में बाढ़ का खतरा और भी गहरा गया है। बीती रात सतलुज नदी का जलस्तर अचानक 3 फीट बढ़ जाने से कई इलाकों में स्थिति बेहद गंभीर हो गई है, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जलस्तर अब रेड अलर्ट के निशान को भी पार कर गया है, जिसे देखते हुए कई गांवों को तत्काल खाली करने की अपील जारी की गई है। जालंधर में सतलुज दरिया से सटे इलाकों में बाढ़ का पानी घुस चुका है। मोहल्लों और गलियों में पानी भरा है। 

राज्य में भारी बारिश के कारण पहले ही हालात बेकाबू हो चुके हैं। सरकार ने प्रदेश के सभी 23 जिलों को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया है। सतलुज नदी के उफान पर होने के कारण संगढ़ेरा गांव जैसे कई निचले इलाकों में पानी भर गया है और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है। आशंका जताई जा रही है कि सतलुज के ओवरफ्लो होने से कई और जिलों में भी स्थिति बिगड़ सकती है।

सिर्फ सतलुज ही नहीं, घग्गर नदी भी खतरे के निशान के पास बह रही है। इसके चलते पटियाला और संगरूर जिलों में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, जिससे इन क्षेत्रों में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।

पंजाब के बिगड़ते हालातों का जायजा लेने के लिए ‘आप’ सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज, बुधवार को पंजाब का दौरा कर रहे हैं। वहीं, केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कल, गुरुवार को प्रदेश का दौरा करेंगे और स्थिति की समीक्षा करेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Will the danger increase further in Punjab