You are currently viewing जब 1 रुपए में कराई दर्द से कराहती महिला की डिलीवरी, हो रही हर तरफ चर्चा
when-the-delivery-of-a-woman-with-a-pain-of-rs-1-rupee-every-discussion-going-on

जब 1 रुपए में कराई दर्द से कराहती महिला की डिलीवरी, हो रही हर तरफ चर्चा

नई दिल्ली: जी हां आपने महिला को प्रसव पीड़ा और बच्चे को ट्रेन में जन्म देने की कहानियां तों आपने खूब पढ़ी और सुनी होंगी। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई चिकित्सा सुविधा 1 रुपए में मुहैया होती हो। आपको जानकर थोड़ा आश्चर्य लग रहा होगा लेकिन यकीन मानिए ये कोई किस्सा नहीं, बल्कि हकीकत में ऐसा हुआ है।
कोंकण कन्या एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला को प्रसव पीड़ा महसूस हुई। इसके बाद महिला की ठाणे रेलवे स्टेशन पर क्लिनिक स्टाफ ने डिलीवरी कर दी। महिला को पीड़ा ट्रेन में चढ़ने के दौरान ही महसूस हुई थी। डिलीवरी के बाद महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। आश्चर्य की बात यह है कि जिस क्लिनिक स्टाफ ने महिल की डिलीवरी कराई उसने पैसे के नाम पर सिर्फ 1 रुपए लिया। डिलीवरी के बाद महिला और नवजात दोनों स्वस्थ्य हैं।