You are currently viewing संगीत जगत में शोक की लहर, इस मशहूर गजल गायक ने 72 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

संगीत जगत में शोक की लहर, इस मशहूर गजल गायक ने 72 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

मुंबई: जाने-माने गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है। वो इस दुनिया में नहीं रहे। वो अपनी आवाज से लाखों दिलों पर राज करते थे। पंकज उधास पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे, कैंसर की वजह से उनकी सेहत बिगड़ गई थी।

17 मई 1951 को उनका जन्म गुजरात के जेतपुर में हुआ था। वो अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। जब वो सिर्फ पांच साल के थे तब से ही सिंगिंग में उनकी दिलचस्पी पैदा हुआ थी। बड़े भाई की मदद से उन्होंने स्टेज पर परफॉर्म करना शुरू किया और फिर वो अपनी आवाज से लोगों के दिलो-ओ-दिमाग पर छाते चले गए।

साल 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान उन्होंने एक स्टेज परफॉर्मेंस दी थी। वो मंच पर ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाना गा रहे थे। लोग उनकी आवाज के दीवाने हो गए। तभी भीड़ से एक आदमी आया और उसने उन्हें 51 रुपये दिए थे। पंकज आगे बढ़ते चले गए और फिर साल 1972 में उन्होंने फिल्म ‘कामना’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

Wave of mourning in the music world, this famous ghazal singer said goodbye to the world at the age of 72