You are currently viewing वार्ड नंबर 52 में पानी के ट्यूबवेल का किया उद्घाटन, अब नहीं होगी पानी की दिक्कत: MLA रमन अरोड़ा

वार्ड नंबर 52 में पानी के ट्यूबवेल का किया उद्घाटन, अब नहीं होगी पानी की दिक्कत: MLA रमन अरोड़ा

-थाना डिवीजन दो के नजदीक चरणजीतपुरा के पास 13 लाख 84 हज़ार की लागत से हुआ उद्घाटन

जालंधर: विधायक रमन अरोड़ा व सुनीता रिंकू ने वीरवार सुबह को थाना डिवीजन दो के नजदीक चरणजीतपुरा के पास नए पीने वाले पानी के ट्यूबल का 13 लाख 84 हज़ार की लागत से उद्घाटन किया।

इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि अब आस-पास के लोगों को पानी की दिक्कत नही होंगी।

और कहा पिछले कुछ दिनों पहले थाना डिवीजन दो के नजदीक चरणजीतपुरा के पास जनता दरबार लगाया गया था, जिसमें लोगों ने यहां पानी की समस्या बताई थी, जिसको लेकर आज वीरवार को नए पानी के ट्यूबल का उद्घाटन करके समस्या का हल किया गया।

विधायक रमन अरोड़ा ने कहा सेंट्रल हलके के शहरवासियों को गर्मी के मौसम में पीने वाले साफ पानी की कमी नहीं आने दी जाएगी।

उन्होंने कहा जिस तरह क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान हुआ है, उसी तरह सिवरेज, नालियों और गलियों के लंबित कार्य भी आने वाले दिनों में पूरे करवा लिए जाएंगे।

इस मौके पर आप वॉलिंटियर जतिन गुलाटी, अश्वनी, केवल सिंह, अभिषेक, भगवंत भुल्लर, पलविंदर सिंह, बलबीर कौर, अंग्रेज सिंह, जरनैल सिंह, जसवंत सिंह, प्रदीप कुमार, मंजिन्दर सिंह, विनोद कुमार, रणजीत सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)

Water tube well inaugurated in Ward No. 52 now there will be no water problem: MLA Raman Arora