You are currently viewing रिश्वतखोरों पर विजिलेंस का शिकंजा, 2500 रुपए रिश्वत लेते कानूनगो और उसका ड्राइवर रंगे हाथों काबू

रिश्वतखोरों पर विजिलेंस का शिकंजा, 2500 रुपए रिश्वत लेते कानूनगो और उसका ड्राइवर रंगे हाथों काबू

 

मोगाः सरकारी व्यवस्था को दीमक की तरह खोखला बनाने वाले रिश्वतखोर लोकसेवकों पर विजिलेंस का कहर जारी है। ताजा मामला मोगा से सामने आया है।

 


हलका घल कलां में तैनात कानूनगो चमकौर सिंह को आज विजिलेंस विभाग की टीम द्वारा 2500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया और इसी मामले में बिचौलिए का काम करने वाले चमकौर सिंह के ड्राइवर गुरचरण सिंह को भी साथ ही गिरफ्तार किया गया है।

 

 

उक्त कानूनगो ने गांव दुन्नेके निवासी परमजीत सिंह से प्लाट की निशानदेही करने के लिए रिश्वत की मांग की थी।

 

 

 

 

 

 

 

10 वर्ष से शुगर की बीमारी से परेशान महिला बोल रही थी कि दुनिया में ऐसी कोई दवाई नही जो मुझे ठीक कर सकें और……

? i Coffee और i Pulse लेने के एक महीने बाद बोली दुनिया में i Coffee और i Pulse है जिस ने मुझे ठीक कर दिया

देखें वीडियो-