You are currently viewing नैशनल यूनिटी डे पर DIPS कॉलेज में मनाया गया यूनिटी रन प्रोग्राम

नैशनल यूनिटी डे पर DIPS कॉलेज में मनाया गया यूनिटी रन प्रोग्राम

जालंधर (अमन बग्गा): डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन ढिलवां ने नैशनल यूनिटी डे पर यूनिटी रन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों और स्टाफ के सदस्यों ने मिलकर कॉलेज के आस पास के हिस्से मिलकर दौड़ लगाई। इसकी शुरूआत प्रिंसिपल मुकेश कुमार ने हरी झंडी देकर की। छात्राओं द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन और इस दिन के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि हर साल 31 अक्टूबर को भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के तौर पर यह दिन मनाया जाता है। उन्होंने देश की एकता को बनाए रखने के लिए की तरह के प्रयास किए जिस कारण उन्हें भारत के लौह पुरूष यानि की द आयरन मैन ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है।

यूथ सर्विस क्लब, एनएसएस और रैड रिबन क्लब के सदस्यों और विद्यार्थियों ने पूरी निष्ठा के साथ देश की एकता, अखंडता, सुरक्षा को बनाए रखने का प्रण लिया। प्रिंसिपल मुकेश शर्मा ने कहा कि जिस तरह प्रेम, भाईचारे और एकता से आज हम इस दौड़ में मिलकर सभी शामिल हुए है उसी तरह हमें हमारे देश को तरक्की की नई राह पर ले जाने वाली दौड़ में भी बिना किसी जात-पात, धर्म को भूल कर शामिल होना चाहिए। हर व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार बेहतरीन कार्य करना चाहिए ताकि हमारा देश नई बुलंदियो को छू सकें।

Unity Run Program celebrated at DIPS College on National Unity Day