You are currently viewing भारत समेत दुनियाभर में ट्विटर की सेवाएं ठप, यूजर्स परेशान

भारत समेत दुनियाभर में ट्विटर की सेवाएं ठप, यूजर्स परेशान

नई दिल्ली: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर और ट्वीटडेक एक साथ ठप पड़ गए हैं। भारत समेत दुनिया के कई देशों में ट्विटर डाउन हुआ है। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक शुक्रवार की शाम से ही ट्विटर में लोगों को दिक्कते आ रही हैं। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक 74 फीसदी यूजर्स ने वेबसाइट को लेकर शिकायत की है, जबकि 13 फीसदी लोगों को सर्वर कनेक्शन की दिक्कत हो रही है और 13 फीसदी यूजर्स ट्विटर एप इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।

मोबाइल एप के यूजर्स की ना प्रोफाइल खुल रही है और ना ही यूजर्स फीड देख पा रहे हैं। यही हालत ट्विटर वेब और ट्वीटडेक की भी है। ट्वीटडेक के साथ Sorry, something went wrong. Please try again later का मैसेज मिल रहा है। कुछ यूजर्स की फीड काफी समय में लोड हो रही है, हालांकि किसी ट्वीट पर क्लिक करने पर कुछ नहीं ओपन हो रहा है। ट्विटर वेब पर ट्रेंडिंग टॉपिक्स दिख रहे हैं, लेकिन क्लिक करने के बाद काफी देर तक कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा। भारतीय समयानुसार सुबह 9.50 मिनट पर ट्विटर और ट्वीटडेक की सेवाएं बहाल हो गई हैं।

Twitter services across the world including India stalled, users upset