You are currently viewing सैन्य हवाई अड्डे पर जबरदस्त विस्फोट, 17 लोगों की मौत- 400 से ज्यादा घायल; राष्ट्रपति ने लापरवाही को बताया कारण

सैन्य हवाई अड्डे पर जबरदस्त विस्फोट, 17 लोगों की मौत- 400 से ज्यादा घायल; राष्ट्रपति ने लापरवाही को बताया कारण

मालाबो: इक्वेटोरियल गिनी के सबसे बड़े शहर बाटा में एक सैन्य अड्डे पर रविवार को शक्तिशाली विस्फोट हुए। इसमें 17 लोगों की मौत हो गई और 400 से अधिक घायल हो गए। 

राष्ट्रपति तियोदोरो ओबियांग के मुताबिक जो धमाके सैन्य अड्डे पर हुए वह डायनामाइट के इस्तेमाल से जुड़ी लापरवाही के कारण हुए। राष्ट्रपति ने पहले कहा था कि 15 लोग मारे गए हैं और 500 लोग घायल हुए हैं। बाद में देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि धमाकों में 17 लोगों की मौत और 420 लोग घायल हुए हैं।