You are currently viewing पंजाब में ट्रैक्टर-ट्राली ने ट्राई साइकिल स्कूटी को मारी टक्कर, सरकारी टीचर की मौत

पंजाब में ट्रैक्टर-ट्राली ने ट्राई साइकिल स्कूटी को मारी टक्कर, सरकारी टीचर की मौत

मोगा: बाघापुराना में एक शादी समारोह में ट्राइसाइकिल स्कूटर से घर लौट रहे सरकारी शिक्षक की ट्रैक्टर-ट्राली से टक्कर हो गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग उसे अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बाघापुराना थाने के उपनिरीक्षक गुरतेज सिंह ने बताया कि बाघापुराना कस्बे का रहने वाला दिव्यांग राजीव कुमार (50) सरकारी शिक्षक था। रविवार की रात वह गांव रजोआना में अपने रिश्तेदार की शादी में गया था। रात में वह ट्राई साइकिल स्कूटी से घर लौट रहे थे। हाईवे पर बीच सड़क पर ट्रैक्टर-ट्राली से उसकी स्कूटी टकरा गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

राजीव कुमार को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मामले की सूचना पुलिस और उसके परिजनों को दी गई। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही मृतक का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Tractor-trolley collided with tricycle scooty in Punjab government teacher died